जय मां राजराजेश्वरी आज हम बात करेंगे दीपावली पर लक्ष्मी प्राप्ति के सरल उपाय
दीपावली का पर्व प्राचीन काल से हमारे देश में मनाया जाता है और दीपावली का मतलब लक्ष्मी का दिन, मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिये पूजा पाठ, उपाय, तंत्र मंत्र, धन प्राप्ति के लिये मां लक्ष्मी की स्तुति इत्यादि अनेकों कार्यों को करने का दिन।
लक्ष्मी की उत्पत्ति के संबंध में वेदों, उपनिषदों, पुराणों और संहिताओं में उल्लेख है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार लक्ष्मी की उत्पत्ति समुद्र से हुई। देवों और दानवों ने मिलकर जब सागर मंथन किया तो उसमें से चैदह रत्न प्राप्त हुए और लक्ष्मीजी उनमें से एक हैं। दीपावली और मनोकामनाओं का आपस में गहरा रिश्ता है। तंत्र शास्त्र में दीपावली को सभी प्रकार की साधनाओं के लिये सर्वाधिक उपयुक्त माना गया है।
तभी तो इसे महानिशा कहा गया है। ऐसी निशा जो वर्षभर में सबसे महान है। दीपावली की रात मां लक्ष्मी के पूजन के साथ-साथ लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके, उपाय करने से कभी भी धन की कमी नहीं होती और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। दीपावली पर किए जाने वाले कुछ विशेष टोटके/उपाय करके मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त की जा सकती है।
1. दीपावली के दिन प्रातः काल मां लक्ष्मी के मंदिर जाकर लक्ष्मीजी को पोशाक चढ़ाएं। खूशबूदार गुलाब की अगरबत्ती जलाएं, धन प्राप्ति का मार्ग खुलेगा।
2. दीपावली के दिन प्रातः गन्ना लाकर रात्रि में लक्ष्मी पूजन के साथ गन्ने की भी पूजा करने से आपकी धन संपत्ति में वृद्धि होगी।
3. दीपावली की रात पूजन के पश्चात नौ गोमती चक्र तिजोरी में स्थापित करने से वर्षभर समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है।
4. अगर घर में धन नहीं रूकता तो नरक चतुर्दशी के दिन श्रद्धा और विश्वास के साथ लाल चंदन, गुलाब के फूल व रोली लाल कपड़े में बांधकर पूजें और फिर उसे अपनी तिजोरी या पैसे की जगह में रखें। धन घर में रूकेगा और बरकत भी होगी।
5. दीपावली से आरंभ करते हुए प्रत्येक अमावस्या की शाम को किसी अपंग भिखारी या विकलांग व्यक्ति को भोजन कराएं तो सुख समृद्धि में वृद्धि होती है।
6. काफी प्रयास करने के बाद भी नौकरी न मिल रही हो तो दीपावली की शाम लक्ष्मी पूजन के पश्चात या पूजन के समय थोड़ी सी चने की दाल लक्ष्मी जी पर छिड़क कर बाद में इकट्ठी करके पीपल के पेड़ पर समर्पित कर दें, नौकरी शीघ्र ही लग जाएगी।
7. दुकानदार, व्यवसायी दीपावली की रात्रि को साबुत फिटकरी लेकर उसे दुकान में चारों तरफ घुमाएं और किसी चैराहे पर जाकर उसे उत्तर दिशा की तरफ फेंक दें। ऐसा करने से ज्यादा ग्राहक आएंगे और धन लाभ में वृद्धि होगी।
8. दीपावली पर पूजन के समय मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला पहनाएं और अगले दिन सवेरे लाल कपड़े में वह माला बांधकर घर में पैसे रखने वाली जगह पर रखें। रखते समय 3 बार ऊँ महालक्ष्म्यै नमः बोलें।
9. दीपावली की रात पांच साबुत सुपारी, काली हल्दी व पांच कौड़ी लेकर गंगाजल से धोकर लाल कपड़े में बांधकर दीपावली पूजन के समय चांदी की कटोरी या थाली में रखकर पूजा करें। अगले दिन सवेरे सारा सामान धन रखने वाली जगह में रखें।
हमेशा मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी। दीपावली के दिन गरीबों की कपड़ों, धन व मिठाई देकर सहायता करें। आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे
==============================//============
किसी भी सहायता के लिए संपर्क करे निःशुल्क
🔱**श्वेतार्क गणपति 🔱सतनजा गणेश लक्ष्मी *🔱हरदोई गणपति 🔱वैजन्ती माला 🔱*दछिणावर्ती शंख*🔱*नर नारी**नेपाली रुद्राछ14 मुखी तक. 🔱**स्फटिक माला **🔱*रुद्राछ माला *🔱**विष्णु गोमती चक्र*🔱*शुलेमानी हकीक🔱 *नवरत्न सभी सर्टिफाइड***🔱,हत्था जोडी*🔱**लक्ष्मी कारक कौडी🔱,*🔯हकीकपत्थर *🔱🔯*बिल्ली की जेर🔱 🔯🔱***हकीक माला***🔱 पारद माला ***🔱*बिवाह बाधा निारण यन्त्र,*🔱** असली पारद शिवलिंग 🔱***पारद श्री यंत्र *🔱*पारद अगुठी🔱 *🔱***पैन्डल🔱 ,पारद की मूर्तिया**🔱* श्याही का कांटा ,**🔱**ऊल्लू के बीज**🔱**{🔱१मुखी से २१ मुखी तक रुद्राछ{इनडोनेशिया 🔱}इन्द्र जाल🔱 उपलब्ध हैं संपर्क करें 🔱🔱🔱
====================================
🔯🔯🔯पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी 🔯🔯🔯
🔯🔯उपाध्यक्ष 🔯🔯
🔱वशिष्ठ ज्योतिष एवं वैदिक अनुष्ठान संस्थान 🔱
🔱 🔱 🔱जयपुर एवं हैदराबाद 🔱🔱🔱🔱
मोबाइल नंबर 9348871117 ,9603948708
ह्वाट्सएप नंबर 7877457465
============हमारी ब्लॉग बेवसाइट मे जायें
🔯🔯vashisthjyotish.blogspot.com 🔯🔯
🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱
यदि आप के पास लक्ष्मी की कमी रहती हो तो आप लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके करके लक्ष्मी प्राप्त कर सकते हो. वास्तु शास्त्र के टोटके के अनुसार आप माता लक्ष्मी को खुश करके लक्ष्मी पा सकते हो. लक्ष्मी माता को आप टोटके और उपाय करके खुश कर सकते हो. और यही एक बार माता लक्ष्मी खुश हो जाय तो पर लक्ष्मी मेहरबान रहेगी. वास्तु शास्त्र के टोटके जो कभी नहीं हुए असफल इस मंशा के साथ यदि आप कोई भी टोटके और उपाय करोगे तो आप के घर परिवार मैं हमेशा ही सुख शांति बनी रहेगी.
ReplyDelete