जय मां राजराजेश्वरी आज हम बात करेंगे वास्तु दोष : कारण और निवारण एवं कुछ बहु उपयोगी टोटके
वास्तु दोष: कारण और निवारण एवं कुछ बहु उपयोगी टोटके पं. विश्वनाथ त्रिपाठी
वर्तमान भौतिकवादी युग में सभी लोगों की आकांक्षा अधिक से अधिक सुख साधन प्राप्त करने की होती है। इसमें कुछ तो सफल हो पाते हैं किंतु बहुसंख्यक लोगों की यह चाह सपना बनकर ही रह जाती है। इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं किंतु निःसंदेह उनके गृह का वास्तु दोष एक प्रमुख कारण हो सकता है। अतः यदि अपने सपने को हकीकत वर्तमान समय में प्रत्येक में बदलना है तो यह आवश्यक है कि वास्तु नियमों का अक्षरशः पालन किया जाय तथा दोष का निवारण किया जाय।
व्यक्ति की चाह है कि उसका अपना मकान हो, अपना सुन्दर सा भवन हो। आधुनिक युग में साज-सज्जा को सर्वोपरि समझ कर हम अपने मन के मुताबिक घर की सजावट कर लेते हैं या आर्किटेक्ट$इन्टीरियर डिजाइनर की मदद से आधुनिक व प्रचलित निर्णय ले लेते हैं, परन्तु कई बार इस तरह हम अनजाने में वास्तु शास्त्र के नियमों का उल्लंघन कर देते हैं।
उदाहरणतया टैृफिक प्रशासन के नियम हमारी सुविधा व सुरक्षा के लिये बने हैं, मगर जब हम जाने अनजाने इन्हीं ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो परिणामस्वरूप हमें दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ सकता है।
अस्पताल और कानून की सहायता लेने में भी धन का अपव्यय होता है। इस उदाहरण द्वारा हमें समझना चाहिए कि जब मानव द्वारा बनाये गये नियमों का उल्लंघन करने पर सजा भुगतनी पड़ती है तो प्रकृति के नियमों का उल्लंघन होने पर वास्तु द्वारा भी हमें कष्ट मिल सकता है, क्योंकि नियमों का उल्लंघन सदैव कष्ट देता है।
यहां हम अधिक विस्तार में नहीं जाकर सीधे-सीधे गृह वास्तु के दोषों के कारण व निवारण के बारे में चर्चा करते हैं।
🏫 घर के शयन कक्ष में टी. वी, कंप्यूटर, किताबें आदि न रखें। शयन कक्ष को केवल शयन के लिये ही इस्तेमाल करना रात को निद्रा के पश्चात प्रातः काल तरोताजा जगायेगा और आवश्यक उर्जा तथा स्फूर्ति देगा जिससे आपके काम करने की क्षमता का विकास होगा।
🗼 चूंकि आपका स्वास्थ्य घर के स्वास्थ्य से सीधे-सीधे जुड़ा होता है इसलिए स्वस्थ रहने के लिए घर के दर्पणों को साफ रखें। इन पर धूल आदि, दर्पण के प्रभाव को घटाते हैं। जहाँ तक हो सके रंग-रोगन ताजा रखें, टपकते नल फौरन ठीक कराएँ, खराब बल्ब फौरन बदलें।
खिड़कियाँ साफ रखें। शीशे टूटे हों तो तुरन्त बदलवाएं। घर या केबिन के द्वार को खोलते या बन्द करते समय आवाज हो तो उसे तुरन्त ठीक करवायें।
🗼कुछ उपयोगी टोटके
छोटे-छोटे उपाय हर घर में लोग जानते हैं, पर उनकी विधिवत् जानकारी के अभाव में वे उनके लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस लोकप्रिय स्तंभ में उपयोगी टोटकों की विधिवत् जानकारी दी जा रही है
🗼बुखार से मुक्ति हेतु :
शनि या रविवार को चावल के सात दाने लेकर घर से बिना बोले किसी आक के पेड़ के पास जाकर पूरब की ओर मुख खड़े हो जाएं और हे ज्वर, आपको शनिवार का निमंत्रण है कहते हुए चावल का एक दाना आक की जड़ में रख दें, बिना बुलाए मत आना, दूसरा चावल रखकर कहें कि ज्वर देव आपको सोमवार का निमंत्रण है, किंतु बिना नहीं आना। यह क्रिया सप्ताह के सभी दिनों का नाम लेकर करें, बुखार से मुक्ति मिल जाएगी।
🗼आधासीसी के दर्द से मुक्ति हेतु :
सूर्य निकलने से पूर्व घर से गुड़ की एक डली लेकर निकलें। किसी चौराहे पर आकर पश्चिम की ओर मुख करके खड़े हों तथा गुड़ की आधी डली को मुंह से कई टुकड़े करके वहीं फेंक दें और घर आ जाएं, सिर का दर्द समाप्त हो जाएगा।
🗼नजर दोष से मुक्ति हेतु कुछ विशेष उपाय :
गाय के गोबर का चौमुखी दीप बनाकर उसमें तिल के तेल की बत्ती जला दें और थोड़ा गुड़ डाल दें। फिर उसे घर के मुखय द्वार पर रख दें, बच्चे की नजर दोष से रक्षा होगी।गेहूं के आटे से दीया बनाएं और उसमें काले धागे की बत्ती जलाएं। उस ज्योति में दो लाल मिर्च रखें और उसे नजर लगे व्यक्ति पर से उतारें, नजर दोष दूर होगा।रविवार या शनिवार को नजर लगे व्यक्ति के सिर पर से तीन बार दूध फेरकर कुत्ते को दें, नजर दोष से मुक्ति मिलेगी।ज्वार की रोटी एक तरफ से ही सेंकें। सेंके हुए भाग पर घी लगाकर रोटी को पीले धागे से बांधें। फिर उसे नजर लगे व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतारकर कुत्ते को दे दें, नजर दोष दूर होगा।
🗼अठारा रोग से बचाव के लिए :
किसी कन्या के हाथ का कता सूत लेकर उसका एक हाथ लंबा धागा बना लें तथा रविवार को अठारा रोग से ग्रस्त रोगी की दाहिनी पिंडली में बांध दें। रोगी ठीक हो जाएगा।
🗼पुत्र प्राप्ति हेतु :
रविपुष्य योग में शेर और बिल्ली का नाखून लेकर एक साथ मढ़ा कर दायें बाजू पर बांध लें, पुत्र की प्राप्ति होगी।
🗼कार्य में आने वाली रुकावटों से मुक्ति हेतु :
शनिवार को एक पात्र में कच्ची घानी का सरसों तेल लेकर उसमें अपनी छाया देखें। फिर उसमें गुड़ के गुलगुले डालें और उसे किसी गरीब को दे दें, बाधाओं मुक्ति मिलेगी और शनि कोप से बचाव होगा।
🗼कार्य में सफलता हेतु :
किसी कार्य विशेष के लिए जाने से पहले एक बेदाग नीबू को गाय के गोबर में दबा कर उस पर कामिया सिंदूर छिड़क दें। फिर अपने कार्य की सफलता की प्रार्थना कर प्रस्थान करें, सफलता मिलेगी।
🗼सुखमय वैवाहिक जीवन के लिए :
नवविवाहिता वधू की विदाई के समय एक लोटा गंगाजल में हल्दी और एक पीला सिक्का डालकर वधू के सिर से उतार लें और फिर उसके आगे फेंक दें। यह क्रिया पूरी निष्ठा के साथ करें, वधू का वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा।
🗼बच्चे के दांत निकलने में कष्ट से मुक्ति हेतु :
बच्चे को दांत निकलते समय दर्द होता हो, तो उसके गले में रोहू मछली के पांच दांत धागे में बांधकर लटका दें। बच्चे को दर्द से राहत मिलेगी।
========={ जय मां राजराजेश्वरी आप सभी से निवेदन है कि यदि हमारे द्वारा दी जा रही जानकरी आपके लिये लाभकारी है , और यदि कोई कमी है तो सुधार के लिये आप सभी हमारे फेसबुक पेज मे जाकर लिखें }
www.Facebook.com/vishvanathtripathi.official
आप सभी के सुझाव आमंत्रित है, यदि हमसे निःशुल्क ज्योतिषीय सलाह चाहतें है तो पेज को लाईक करे
=====================//============
किसी भी सहायता के लिए संपर्क करे निःशुल्क
🔱**श्वेतार्क गणपति 🔱🔱हरदोई गणपति 🔱🔱**स्फटिक माला **🔱🔱*शुलेमानी हकीक🔱 *नवरत्न सभी सर्टिफाइड***🔱,🔱**लक्ष्मी कारक कौडी🔱,*🔯हकीकपत्थर *🔱🔯🔱 🔯🔱***हकीक माला***🔱 पारद माला ***🔱** असली पारद शिवलिंग 🔱***पारद श्री यंत्र *🔱*पारद अगुठी🔱 *🔱***पैन्डल🔱 ,पारद की मूर्तिया**🔱🔱*🔱 उपलब्ध हैं संपर्क करें 🔱🔱🔱
====================================
🔯🔯🔯पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी 🔯🔯🔯
🔯🔯उपाध्यक्ष 🔯🔯
🔱वशिष्ठ ज्योतिष एवं वैदिक अनुष्ठान संस्थान 🔱
🔱 🔱 🔱जयपुर एवं हैदराबाद 🔱🔱🔱🔱
मोबाइल नंबर 9348871117
ह्वाट्सएप नंबर 7877457465,9348871117
============हमारी ब्लॉग बेवसाइट मे जायें
🔯🔯vashisthjyotish.blogspot.com 🔯🔯
🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱