चमत्कारी उपाय दिलाएंगे कर्जे से मुक्ति, तुरंत होगा असर
कई बार गलत समय पर कर्ज लेने के कारण उसे लौटाना व्यक्ति को भारी हो जाता है। वह लाख चाहकर भी कर्ज समय पर नहीं चुका पाता है।
कर्ज लगातार बहुत अधिक बड़ता ही जाता है और कई बार तो उसकी पूरी जिंदगी कर्ज चुकाते-चुकाते समाप्त हो जाती है।
कर्ज या ऋ़ण का होना जिंदगी को मुश्किल में डाल देता है। कर्ज मुक्त जीवन ही सबसे खुशहाल जीवन होता है
कर्जे से छुटकारा पाने के उपाय: .....
🌞जल्द से जल्द कर्ज से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें। ऐसा करने से धीरे-धीरे कर्ज में कमी आने लगती है।
🌞 हनुमानजी हर संकट का निवारण कर सकते हैं। इसलिए हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं। हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें।
🌞सरसों का तेल मिट्टी के दिए में भरकर, फिर मिट्टी के दीए का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज मुक्त हो सकते हैं।
🌞 कर्ज से मुक्ति पाने के लिए श्रीगणेश की पूजा करना शुरू कर दें। प्रतिदिन गणेश जी को दूर्वा और मोदक का भोग लगाएं। श्रीगणेश का अथर्वशीर्ष का पाठ प्रति बुधवार करें।
🌞 पांच गुलाब के खिले हुए फूलों को गायत्री मंत्र पढ़ते हुए डेढ़ मीटर सफ़ेद कपड़े में बांध दीजिये और इसे नदी में प्रवाहित कर दीजिए। जल्दी ही आपको कर्ज से मुक्ति मिलेगी
🌞सभी सामग्री मिलाकर के घर में धुंआ करें
चन्दन चूरा
घी
गूगल
कर्पूर काचरी
नागरमोथा
छाल छविला
कर्पूर
जटा मांसी
🌞चर लग्न जैसे- मेष, कर्क, तुला व मकर में कर्ज लेने पर शीघ्र उतर जाता है। लेकिन, चर लग्न में कर्जा दें नहीं। चर लग्न में पांचवें व नौवें स्थान में शुभ ग्रह व आठवें स्थान में कोई भी ग्रह नहीं हो, वरना ऋण पर ऋण चढ़ता चला जाएगा
🌞ऋण उतारने के लिए : एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा।
🌞 शनिवार के दिन सुबह नित्य कर्म व स्नान आदि करने के बाद अपनी लंबाई के अनुसार काला धागा लें और इसे एक नारियल पर लपेट लें। इसका पूजन करें और उसको नदी के बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें। साथ ही भगवान से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।
🌞भौम प्रदोष करें : हर महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। अलग-अलग दिन पड़ने वाले प्रदोष की महिमा अलग-अलग होती है। सोमवार का प्रदोष, मंगलवार को आने वाला प्रदोष और अन्य वार को आने वाला प्रदोष सभी का महत्व और लाभ अलग अलग है।
🌞मंगलवार को आने वाले इस प्रदोष को भौम प्रदोष कहते हैं। इस दिन स्वास्थ्य सबंधी तरह की समस्याओं से मुक्ति पाई जा सकती है। इस दिन प्रदोष व्रत विधिपूर्वक रखने से कर्ज से छुटकारा मिल जाता है।
🌞मंगल एवं बुध का उपाय : मंगल की पूजा, दान, होम और जप करना चाहिए। मंगल एवं बुधवार को कर्ज का लेन-देन न करें। प्रतिदिन हनुमानअष्टक का पाठ सात बार करें। अगर प्रतिदिन करना संभव न हो तो मंगलवार को जरूर करें।
🌞ऋण की किश्तों को मंगलवार के दिन ही अदा करें। ऐसा करने से कर्ज शीघ्र ही समाप्त हो जाता है।
🌞 किसी भी महीने की कृष्णपक्ष की 1 तिथि, शुक्लपक्ष की 2, 3, 4, 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13 पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
🌞वास्तुदोष नाशक हरे रंग के गणपति मुख्य द्वार पर आगे-पीछे लगाये
🌞कहा जाता है कि भोजन में गुड़ का प्रयोग भी इस दृष्टि से अति उत्तम है।
🌞प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें।
🌞ऋणमोचक मंगल या गजेन्द्र-मोक्ष स्तोत्र का पाठ करें: यदि आप कर्ज घेरे रहते हैं, उन्हें प्रतिदिन 'ऋणमोचक मंगल स्तोत्र' का पाठ करना चाहिए। यह पाठ शुक्ल पक्ष के प्रथम मंगलवार से शुरू करना चाहिए। यदि प्रतिदिन किसी कारण न कर सकें, तो प्रत्येक मंगलवार को अवश्य करना चाहिए।
🌞इसके अलावा कर्ज-मुक्ति के लिए आप 'गजेन्द्र-मोक्ष' स्तोत्र का प्रतिदिन सूर्योदय से पूर्व पाठ भी कर सकते हैं। दोनों में से किसी एक का ही पाठ करें। दोनों ही कर्ज मुक्ति के लिए अमोघ उपाय हैं।
🌞- यदि किसी से कर्ज लेना हो, तो वह बुधवार के दिन लें और मंगलवार के दिन किसी को उधार न दें
🌞- यदि आप कर्ज से परेशान हैं, तो बुधवार के दिन सवा पाव मूंग उबालकर, उसमें गुड़ और घी मिलाएं। इसके बाद किसी गाय को खिलाएं। यह प्रक्रिया प्रत्येक बुधवार को करें। इस उपाय से कर्ज से शीघ्र ही मुक्ति मिलती है
🌞 हनुमान जी के मंदिर में जाकर बजरंगबली पर तेल व सिंदूर चढ़ाएं और लाल सिंदूर का टीका का टीका उनके मस्तिष्क पर लगाएं। इससे श्री बजरंगबली कर्ज से मुक्ति दिलवाने में आपकी मदद करते हैं।
- 🌞भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन से जुड़े तमाम कर्ज को दूर करने के लिए तीनमुखी रुद्राक्ष धारण करें। साथ में 'ॐ ऋण मुक्तेश्वर महादेवाय' नमः मंत्र का नित्य जप करें। मंगलवार के दिन प्रदोष व्रत आए तो व्रत रखे
🌞शनिदेव को चार शनिवार लगातार नमन कर नई नौकरी या व्यवसाय के बारे में सोचना आरंभ करें। धन में वृद्धि होगी और कर्ज का बोझ उतरेगा। हकीक रत्न धारण करें।
🌞- अपने गुरु को बलिष्ठ करें और जो किताबें पांच साल पहले पढ़ी थीं, उनको दोबारा पढ़कर स्मरण करें
-
🌞- सुबह उठकर मुरली बजाते श्री कृष्ण की तस्वीर के दर्शन करें और कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।
🌞यदि कर्ज आपके ऊपर चढ़ता जा रहा या आपकी किस्मत धन के मामले में साथ नहीं दे रही तो आप किसी भी शुक्रवार को एक ताले की दुकान से बंद ताला खरीदें। याद रखें ताला खरीदते हुए उसे खोल कर न तो खुद देखें न दुकानदार से दिखवाएं। चाबी के साथ बंद ताले को घर ले आएं। इसके बाद इस ताले को शुक्रवार की रात अपने सिराहने रखकर सो जाएं। अगले दिन शनिवार को ये ताला किसी विष्णु लक्ष्मी मंदिर में गुलाब या कमल पुष्प की माला में लपेट कर के रख आएं। जब भी कोई इस ताले को खोलेगा आपकी किस्मत और धन का द्वार भी खुल जाएगा।
🌞यदि किसा ग्रह के बुरे प्रभाव के कारण आप कर्ज के बोझ से दबे हैं तो आपको इन ग्रहों से शुभ फल प्राप्त करने के लिए उपाय करने होंगे। यदि सूर्य कुंडली में बुरे प्रभाव दे रहा तो किसी भी रविवार के दिन बहते जल में तांबे का सिक्का या गुड़ प्रवाहित कर दें। साथ सूर्य को जल देना प्रारंभ करें।
🌞यदि चन्द्र नीच का है तो दूध को सिरहाने रख कर सोएं और अगले दिन कीकर की जड़ में इसे डाल दें।
🌞मंगल के प्रकोप से बचने के लिए सफ़ेद सुरमा आंखों में लगा कर बहते पानी में बताशे, शहद व सिंदूर प्रवाहित कर दें।
🌞 बुध से शुभ फल पाने के लिए कन्याओं को हरे वस्त्र और हरी चुड़िया दान करें।
🌞गुरु कृपा के लिए माथे पर चंदन या केसर का तिलक लगाएं और केले के पेड़ की जड़ में जल, दाल और गुड़ चढ़ाएं।
🌞 शुक्र को उच्च करने के लिए सफेद चीजों का दान करें।
🌞शनि के कष्ट से मुक्ति के लिए शमी के पेड़ की पूजा करें और पीपल के पेड़ में जल दे कर दीपदान करें।
🌞राहु को शांत करने के लिए जौ को दूध से धोकर बहते पानी में बहाएंऔर
🌞केतु को शांत करने के लिए काले और सफेद तिल बहते पानी में बहाएं।
🌞घर में धन संकट हो या कर्ज बढ़ता जा रहा हो तो रात में अपने सिरहाने एक बर्तन में जौ रख दें। अगली सुबह वही जौ गरीब को बांट दें। साथ ही घर में जब भी भोजन बने उसे तीन तीन कर दें। पहला कौवे को खिलाएं। दूसरा कुत्ते को और तीसरा गाय को खिलाने के बाद खुद खाएं।
🌞शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलाने से कर्ज से मुक्ति मिलती है।
🌞सवा 5 किलो आटा एवं सवा किलो गुड़ मिला कर रोटियां बना लें और गुरुवार के दिन शाम के समय इसे गाय को खिलाएं। 3 गुरुवार तक यह कार्य करने से दरिद्रता समाप्त होती है
और ज्यादा जानकारी समाधान और उपाय आपको कर्ज में डूबे हुए हैं या अन्य किसी भी प्रकार की समस्या में डूबे हुए हैं इसकी जानकारी संविधान और उपाय प्राप्ति के लिए संपर्क करें और समाधान प्राप्त करें ....
=={ जय मां राजराजेश्वरी आप सभी से निवेदन है कि यदि हमारे द्वारा दी जा रही जानकरी आपके लिये लाभकारी है , और यदि कोई कमी है तो सुधार के लिये आप सभी हमारे फेसबुक पेज या ब्लॉग मे जाकर लिखें }हमारी ब्लॉग बेवसाइट मे जायें
🔯vashisthjyotish.blogspot.com
www.Facebook.com/vishvanathtripathi.official
आप सभी के सुझाव आमंत्रित है, यदि हमसे निःशुल्क ज्योतिषीय सलाह चाहतें है तो पेज को लाईक करे
=====================//============
किसी भी सहायता के लिए संपर्क करे निःशुल्क
🔱**श्वेतार्क गणपति 🔱🔱हरदोई गणपति 🔱🔱**स्फटिक माला **🔱🔱*शुलेमानी हकीक🔱 *नवरत्न सभी सर्टिफाइड***🔱🔱**लक्ष्मी कारक कौडी🔱,*🔯हकीकपत्थर *🔱🔯🔱 🔯🔱***हकीक माला***🔱 पारद माला ***🔱** असली पारद शिवलिंग 🔱***पारद श्री यंत्र *🔱*पारद अगुठी🔱 *🔱***पैन्डल🔱 ,पारद की मूर्तिया**🔱🔱**🔱 उपलब्ध हैं संपर्क करें 🔱🔱🔱
====================================
🔯🔯🔯पंडित विश्वनाथ त्रिपाठी 🔯🔯🔯
🔯🔯उपाध्यक्ष 🔯🔯
🔱वशिष्ठ ज्योतिष एवं वैदिक अनुष्ठान संस्थान 🔱
🔱 🔱 🔱जयपुर एवं हैदराबाद 🔱🔱🔱🔱
मोबाइल नंबर 9348871117 ,+917013974534
ह्वाट्सएप नंबर +917013974534,9348871117
============हमारी ब्लॉग बेवसाइट मे जायें
🔯🔯vashisthjyotish.blogspot.com 🔯🔯
🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱🔱